सुपर स्टार राकेश मिश्रा का धांसू गाना “झलकता” ने मचाया धमाल
दशहरा के समापन के बाद सुपर स्टार राकेश मिश्रा का धमाकेदार गाना “झलकता” रिलीज के साथ धमाल मचाने लगा है. इस गाने में राकेश मिश्रा और शिल्पी राज की आवाज का कमाल खूब देखने को मिल रहा है. राकेश मिश्रा का यह गाना त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाना बेहद कमर्शियल है. नवरात्र के बाद राकेश मिश्रा एक बार फिर से कमर्शियल गाने के साथ अपने फॉर्म में नजर आने लगे हैं. राकेश मिश्रा का यह गाना बेहद शानदार है. इसको लेकर राकेश मिश्रा ने दर्शकों से गाने को बड़ा बनाने की अपील की.
लिंक :
राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने को लेकर कहा कि गाना “झलकता” एक कमर्शियल भोजपुरी गाना है. यह भोजपुरी संगीत प्रेमियों को झुमने पर मजबूर कर देने वाला है. माता के प्रस्थान के बाद लोगों के जीवन में थोड़ी मायूसी आ जाती है, लेकिन हमारा यह गाना है लोगों की जिंदगी में उल्लास और खुशियों को जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि यह गाना सभी दर्शक वर्ग के लोगों के लिए है. हमने इसे खूब मेहनत से अपने दर्शकों के लिए बनाया है. उम्मीद करता हूँ कि गाना सबों को पसंद आने वाली है. आगे भी मैं एक से बढकर एक गाना लेकर आऊंगा. बस आप सबों की कृपा और आशीर्वाद बना रहे.
आपको बता दें कि गाना “झलकता” को राकेश मिश्रा ने गाया. उनका साथ शिल्पी राज ने दिया है, जबकि म्यूजिक वीडियो में सपना चौहान की उपस्थिति लाजवाब है. इस गाने के गीतकार आजाद सिंह हैं. संगीतकार विशाल सिंह साहिल हैं. वीडियो डायरेक्टर पवन पाल है. डीओपी श्रवण पाल और सनी सूरज हैं. एडिटर अंगत पाल हैं. कोरियोग्राफर गुलाम हुसैन और सहायक कोरियोग्राफर अनीश चौधरी हैं. निर्माता कुमार आलम हैं.