छोटे पर्दे के नन्हें सितारे चिल्ड्रेंस डे पर मचायेंगे धमाल !
इस बाल दिवस पर हम एण्डटीवी के प्रतिभाशाली नन्हंे कलाकारों के खास दिन का जश्न मना रहे हैं, जो अपनी बेमिसाल ऊर्जा, भावनाओं और खूबसूरती से हर सीन में जान डाल देते हैं। आयुध भानुशाली, जो ‘अटल‘ में युवा अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं, ने अपने अभिनय से यह दिखा दिया है कि छोटी उम्र में भी एक नेता की समझ और साहस कितनी गहरी छाप छोड़ सकती है। तेजस्विनी सिंह ‘भीमा‘ में नन्हीं भीमा के रूप में अपनी बहादुरी और न्याय के प्रति मजबूत आदर्शों से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। वहीं, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की शरारती चमची के रूप में ज़ारा वारसी कमाल की काॅमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाती रहती हैं। ‘अटल‘ में नन्हें अटल का किरदार निभा रहे आयुध भानुशाली ने कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी जी के किरदार को पर्दे पर दिखाना बेहद गर्व की बात है। एक छोटे बच्चे के रूप में उनकी बुद्धिमानी और बहादुरी सचमुच प्रेरणादायक है और मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे व्यक्ति का किरदार कर रहा हूं, जिनका प्रभाव इतना गहरा है। इस चिल्ड्रेंस डे पर मैं खासतौर से इस तरह का दमदार किरदार निभाने का मौका मिलने पर आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरा परफाॅर्मेंस उसी तरह से दर्शकों को प्रेरणा देगी, जैसे मुझे प्रेरणा मिली है। मैं सभी लोगों को हैप्पी चिल्ड्रेंस डे कहना चाहूंगा- इस दिन के भरपूर मजे लीजिये और अपने बड़ों से अपना पसंदीदा ट्रीट्स मांगना मत भूलिये (हंसकर)!‘‘
तेजस्विनी सिंह, जोकि ‘भीमा‘ में नन्हीं ‘भीमा‘ का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘ भीमा का किरदार निभाकर मैंने सीखा कि हिम्मत दिखाना, अच्छा इंसान बनना और सच के लिये खड़े रहना कितना जरूरी है। इस चिल्ड्रेंस डे पर मैं उन सभी को थैंक्यू कहना चाहती हूँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे ऐसा प्रेरणादायक किरदार निभाने का मौका दिया। आइए इस दिन को और खास बनाते हैं-मैं अपनी नानी के साथ बेकिंग करके कुछ ट्रीट्स बनाऊँगी और उन्हें उन बच्चों के साथ शेयर करूँगी, जो शायद उतने सौभाग्यशाली नहीं हैं। ताकि हम सबके लिए यह चिल्ड्रेंस डे यादगार बन सके!‘‘ ज़ारा वारसी ऊर्फ चमची ने कहा, ‘‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में चमची का किरदार निभाना एक कमाल का अनुभव रहा है। मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि मेरे परफाॅर्मेंस से लोगों के चेहरों पर मुस्कान आती है। कहते हैं न कि हंसी सबसे अच्छा दवा होती है, तो मुझे उम्मीद है कि दर्शक अपना डेली डोज़ ले रहे होंगे और अपने आस-पास भी खुशियां बांट रहे होंगे। इस चिल्ड्रेंस डे पर मैं घर पर अपने कज़िन्स के साथ सेलीब्रेट करूंगी और हम रात में कोई मजेदार मूवी देखने और अपनी मां के हाथों के बने लजीज़ पकवान खाने की योजना बना रहे हैं। मुझे इस दिन का बेसब्री से इंतजार है।‘‘
देखिये ‘अटल‘ रात 8ः00 बजे, ‘भीमा‘ रात 8ः30 बजे और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!