अटल सीरियल के माध्यम से श्रेया कुळकर्णी का हिंदी धरावाहिक मे प्रवेश

अटल सीरियल के माध्यम से श्रेया कुळकर्णी का हिंदी धरावाहिक मे प्रवेश
 | 
अटल सीरियल के माध्यम से श्रेया कुळकर्णी का हिंदी धरावाहिक मे प्रवेश

अटल सीरियल के माध्यम से श्रेया कुळकर्णी का हिंदी धरावाहिक मे प्रवेश. 

श्रेया कुळकर्णी को सभी लोग मराठी इंडस्ट्री के लिये जानते है। &टीव्ही पे आने वाले जाने माने शो मे अब आप देख पायेंगे श्रेया को एक अनोखे अंदाज मे। श्रेयाजी केहती है की ये अनोखे शो की तलाश मे श्रेया कई महीनो से थी। श्रेया चुन के ऑडिशन देती है और ‘अटल’ के ऑडिशन के बारे मे खबर आते ही श्रेया चल पडी अपने सपने को एक और सीढी देते हुए। श्रेया ने काहा की अटल सीरियल के लिये उन्होने २-४ बार ऑडिशन और लुक टेस्ट दिया है।
        ‘अटल’ सीरियल हमारे अटल बिहारी वाजपेयीजी की जीवनी पर आधारित है। और श्रेया को इस सीरियल में किरदार निभाने का मोका मिलने पर श्रेया ‘अटल’ सीरियल के यूफ़ोरिया प्रोडक्शन को धन्यवाद देती है।
‘दामिनी’ नामक एक पात्र श्रेया इस सीरियल में निभाती हुइ दिखायी दे रही है।
इस प्रोजेक्ट के लिये श्रेया ने &टीवी का भी खास शुक्रिया अदा किया है।