Kailash Kher के साथ हुआ था दिव्य चमत्कार......

Kailash Kher के साथ हुआ था दिव्य चमत्कार......
 | 
Kailash Kher के साथ हुआ था दिव्य चमत्कार......

मुंबई। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था। यहां कंगना रनौत (Kangana Ranaut), अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, राजपाल यादव सहित लगभग पूरा बी टाउन उमड़ पड़ा था। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की खुशी इन स्टार्स के चेहरे पर साफ नजर आई। 

भारत के कण-कण में राम

कंगना रनौत, अनुपम खेर, लगभग सभी ने श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा को देखने और भव्य मंदिर के निर्माण पर खुशी जताई थी। सिंगर कैलाश खेर ने भी प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि श्रीराम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। दैनिक जागरण से बातचीत में कैलाश कहते हैं, ''मेरे प्रभु राम के बिना भारत नहीं, यहां के कण-कण में राम हैं।''

'राम मंदिर पहुंचने पर हुआ दिव्य चमत्कार'

कैलाश ने कहा, ''हमारी तो वर्षों की सभ्यता है, जिसमें राम-राम कहा जाता है। इस युग में 500 वर्षों की प्रतीक्षा खत्म हुई है। श्रीराम को उनका भवन मिला है, इसलिए यह रामनवमी श्रद्धालुओं के लिए खास है। मैं जब अयोध्या पहुंचा, तो वहां पर मेरे साथ एक बड़ा दिव्य चमत्कार हुआ था। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी भीड़ हो गई थी। मुझे और सोनू भाई (सोनू निगम) को लगा कि अब दर्शन नहीं कर पाएंगे।''

'कभी नहीं भूल सकता ये पल'

उन्होंने आगे कहा, ''प्रभु राम का चमत्कार तो देखिए, उन्हें लगा कि उनके बच्चे मिले बिना चले जाएंगे। हम जैसे ही मंदिर से बाहर निकले, सामने स्वयं योगी आदित्यनाथ जी (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) खड़े थे। उन्होंने पूछा दर्शन हो गए। हमने कहा नहीं हो पाए हैं। उन्होंने अपनी टीम के अफसरों से कहा कि उन्हें फलां गेट से अंदर लेके जाओ। मैं और सोनू भाई प्रभु के सबसे निकट पहुंच गए। यह पल मैं कभी नहीं भूल सकता।''