Chand Chakor Trailer : 10 नवंबर को रिलीज होगी वेब सीरीज "चांद चकोर", ट्रेलर हुआ आउट
एक प्यार भरी शानदार कहानी पर आधारित वेब सीरीज "चांद चकोर" का भव्य ट्रेलर आउट हो गया है. यह सीरिज इसी 10 नवंबर को रिलीज होगी. सीरिज के ट्रेलर का रनिंग टाइम 2 मिनट 40 सेकेण्ड है, जो दर्शकों को आकर्षित करता है. इस सीरिज के निर्देशक नीरज सिन्हा और निर्माता रमेन्द्र कुमार सहनी हैं. उन्होंने एक बेहतरीन सीरिज बनाने का प्रयास किया है. इसका स्क्रीनप्ले लाजवाब है, जिस वजह से इसका ट्रेलर दर्शकों को पसंद भी आ रहा है.
लिंक :
बात करें सीरिज के कहानी की तो यह कहानी शुरू होती है, एक एक्शन से, जिसमें हरी नाम का युवक पुलिस वाले को गोली मारता नज़र आ रहा है. हरी और मिलन के इर्द गिर्द इस सीरिज की कहानी घुमती नज़र आ रही है. जिसमें परिस्थितयां कुछ ऐसी होती है कि हरी, मिलन से कहता है कि जिस तरह चाँद का चकोर से मिलन नहीं हो सकत है, उसी तरह हरी मिलन भी संभव नहीं है. इस सीरिज में कई ऐसे पहलु ट्रेलर के माध्यम से नज़र आ रहे हैं, जो एक रोमांच पैदा करने वाला है. इस सीरिज का निर्माण भव्यता से हुआ है. इसमें भले कोई बड़े नाम का कलाकार नज़र नहीं आया है, लेकिन सभी कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है और यह फिल्म के ट्रेलर में बखूबी देखने को मिल रही है. सीरिज का ट्रेलर धांसू है, सीरिज कैसी होगी, इसके लिए आगामी 10 नवंबर तक इंतज़ार करना होगा. यह सीरीज AVN फिल्म्स OTT पर रिलीज होगी.
आपको बता दें कि वेब सीरीज "चांद चकोर" में मनोज कुमार राव, स्मृति कश्यप, मनोहर तेली, सत्यम, रौशन आर्या, पिंकी सिंह, अरविंद कुमार, यादव विकास राज मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। निर्माता रमेंद्र कुमार सहनी हैं, जबकि सह निर्माता गीता कुमारी हैं और निर्देशक नीरज सिन्हा हैं।