आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।

आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
 | 
आकाश कनोजिया हिंदी ,भोजपुरी , पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।
                               मुंबई  - आज का उभरता हुआ सितारा आकाश कनोजिया ने  हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल से फोन  पर बातचीत हुई । आकाश कनौजिया ने बताया कि उन्होंने कई हिंदी भोजपुरी, पंजाबी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांसिंग का जलवा दिखा चुके है।  जैसे शॉर्ट फिल्म जंगल  फिल्म अभी तो मैं जवान हूं। भोजपुरी फ़िल्म नो सॉरी  और भीत हिंदी दा बिलेक जैकेट, पंजाबी मूवी शाहकोट जिसमें लीड रोल हीरो का गुरु रंधावा ने किया है। विलेन का किरदार राज बब्बर ने किया है। इस फिल्म में आकाश कनौजिया ने भी काम किया है।जो 4 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।  और जल्द ही जो फिल्में कंपलीट हुई है ।वर्तमान में आकाश कनौजिया की  फिल्म का नाम बबली बिंदास है । वह एक बहुत अच्छी हिंदी मूवी है जिसमें आपको हॉरर कॉमेडी सस्पेंस लव स्टोरी और एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म बहुत अच्छी है फिल्म के डायरेक्टर शशि के के हैं। डी.ओ.पी. शोएब अंसारी हैं। कैमरा असिस्टेंट नितिन शर्मा  हैं। फोकस पुलर इंदर सेन है । म्यूजिक डायरेक्टर दीपक बाजपेई हैं । अन्य कलाकार अली खान ,उदय सिंघानिया , उदय सिंह , रिंकी वर्मा , निधि शर्मा आराफात उस्मानी,  धर्मेंद्र रामनरेश , सुरेंद्र भार्गव,  शंकर दीक्षित , रविंद्र यादव , शिवम अवस्थी, राजू शर्मा ,सलोनी शर्मा सौम्या कश्यप हैं। आइटम सॉन्ग डोली गुप्ता ने किया हैं । डांस मास्टर संस्कार, हेयर ड्रेसर प्रियंका मेकप आर्टिस्ट शांति वर्मा का हैं।