अपने काम पर ज्यादा ध्यान देती हूं - अभिनेत्री माहिया दाधीच

मुंबई से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -
 | 
अपने काम पर ज्यादा ध्यान देती हूं - अभिनेत्री माहिया दाधीच
हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बॉलीवुड अभिनेत्री महिया दाधीच ने फोन पर बताया कि मैं राजस्थान के एक छोटे से गांव संगलिया की रहने वाली हूं। मैं 2017 में मुंबई आया थी। उन्होंने बताया कि मैं फिल्म " डार्क ब्लैक, बाल गोपाल, भंवरी का जाल, राजस्थानी  फिल्म " म्हारी सुपत्तर बिननी दंगल, मरुधरा की शान, म्हारा घर म्हारा मंदिर विदाई, रिश्ते नए हज़ार, धरम बहन, भोजपुरी फिल्म" रुद्राक्ष , कनाडा फिल्म " महाश्री, राणा पूरी, टी.वो.शो,  बाला जी प्रोडक्शन के  टी . वी.सीरियल में काम किया है। जो इस प्रकार है। टी. वी सीरियल "  यह मोहब्बतें, नागिन -3 ,इश्क सुभानाल्लाह, जीजी मां, सपेरन, चंद्रकांता ,दो सो कारो की बोतल, क्राइम पेट्रोल, सी. आई. डी. अंजाम , आदि में काम किया हैं।उन्होंने बताया हैं। कि  मैं इस समय लाहौर 1947 फिल्म कर रही हूं ।  जिसमे सनी देओल, प्रीति जिंटा,  सवाना, आजमी करण देयोल, सहित प्रसिद्ध कलाकार काम कर रहे हैं। इसकी शूटिंग मुंबई के कई स्टूडियो में चल रही है।अभिनेत्री माहिया दाधीच को सिल्वर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के अलावा भी अनेक अवार्ड मिल चुके हैं। तथा फिल्मों में काम के साथ साथ अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा कर रही है।