74 साल की उम्र में किडनी की बीमारी से जाने-माने अभिनेता सतीश शाह का निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर

74-साल-की-उम्र-में-किडनी-की-बीमारी-से-जाने-माने-अभिनेता-सतीश-शाह-का-निधन,-फिल्म-जगत-में-शोक-की-लहर

अक्टूबर का महीना सिनेमा जगत के लिए बहुत बुरा बीत रहा है। बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता असरानी के निधन को अभी कुछ दिन ही बीते थे कि बॉलीवुड को एक और बड़ा सदमा लग गया। आज दोपहर फिल्म जगत और टेलीविजन के जाने माने अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया। 74 साल की उन में उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि सतीश शाह काफी लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। आज दोपहर में किडनी फेलियर के चलते उनका निधन हो गया। सतीश शाह ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय की छटा बिखेरी। इस दौरान जहां उन्होंने मालामाल,हीरो हीरालाल, पीछा करो,कभी हां कभी ना,दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,हम साथ-साथ हैं,मुझसे शादी करोगी और मैं हूं ना जैसी व्यवसायिक फिल्मों में लोगों का मनोरंजन किया वहीं जाने भी दो यारों,उनराव जान, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, मोहन जोशी हाजिर हो और अर्धसत्य जैसी कल्ट मूवीज़ में भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को खासा प्रभावित किया।

‛साराभाई वर्सेज साराभाई’ से घर-घर में बनाई पहचान

सतीश शाह जितने बड़े पर्दे पर काम करने के लिए जाने जाते हैं उतना ही छोटे पर्दे पर भी उनके काम के मुरीद हैं। उन्होंने ‛साराभाई वर्सेज साराभाई’ से टेलीविजन जगत में विशिष्ट पहचान बनाई। इसके साथ ही ये जो है जिंदगी और घर जमाई सीरियल में भी सतीश शाह का अभिनय लोगों को बहुत पसंद आया।अपने खास अंदाज के चलते उन्होंने हिंदुस्तान के घर घर में अपनी पहचान बनाई है।सतीश शाह के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है।उनका निधन अभिनय की दुनिया के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *