कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा से बलात्कार के मामले में बीजेपी की एक ‘फैक्ट फाइंडिंग टीम’ आज दोपहर कोलकाता पहुंची है.
राज्य की दूसरी विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मामले में राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है. साथ ही पार्टी ने बीजेपी के इस क़दम को राजनीति से प्रेरित बताया है.
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि बीजेपी को इस मामले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा, बीजेपी को फ़ैक्ट-फ़ाइंडिंग टीम भेजने का कोई हक़ नहीं है. हाल ही में मध्य प्रदेश और ओडिशा में बलात्कार की घटनाएं सामने आई थीं, और महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल के अंदर भी बलात्कार की घटना हुई थी. तो इन मामलों में फ़ैक्ट-फ़ाइंडिंग टीमें कहां गईं?
बता दें कि बीजेपी की इस टीम में सत्यपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी, बिप्लब कुमार देब और मनन कुमार मिश्रा शामिल हैं.
दूसरी तरफ़ कोलकाता पहुंचीं बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि उनकी टीम आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल सरकार के साथ संपर्क में नहीं है.
एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं पक्षपाती हुए बिना सरकार से यह निवेदन करती हूं कि यह जनता का मुद्दा है, जिसे सुलझाने में हम लोग भी मदद कर सकते हैं. आप (पश्चिम बंगाल सरकार) एक बार हमसे बात करें, सुनें और मिलें ताकि अगर हम कुछ सहयोग कर सकें तो हम करना चाहेंगे… आधिकारिक रूप से हमारा अभी उनके (पश्चिम बंगाल सरकार) साथ कोई संपर्क नहीं है.
रेप केस: कोलकाता पहुंची बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम, कांग्रेस ने लगाया आरोप
