बालीवुड गायक कीर्ति सगाथिया ने मनमोहक गानो की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो सहित बड़ी सख्या में आये दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया गया।

बालीवुड गायक कीर्ति सगाथिया ने मनमोहक गानो की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो सहित बड़ी सख्या में आये दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया गया।
 | 
बालीवुड गायक कीर्ति सगाथिया ने मनमोहक गानो की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो सहित बड़ी सख्या में आये दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया गया।
 सिंगरौली महोत्सव के दूसरे दिवस सध्या बेला पर राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित बालीवुड नाईट कार्यक्रम में ख्वाति प्राप्त बालीवुड गायक कीर्ति सगाथिया ने मनमोहक गानो की प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो सहित बड़ी सख्या में आये दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू बैस, विधायक देवसर सुभाष रामचरित बर्मा ,नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री अरूण परमार , पुलिस अधीक्षक यूसुफ करेशी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर गायक श्री कीर्ति सगथिया एवं उनकी टीम का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेट कर किया गयां विदित हो कि सिंगरौली महोत्सव के क्रम मे विगत दिवस राज माता चून कुमारी स्टेडियम में बालीवुड नाईट के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्लेबैक सिंगर कीर्ति सगाथिया ने अपने गायन एवं बैण्ड प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियो एवं दर्शको मंत्रमुग्ध किया गया। उनके द्वारा गाये गाने केशरिया तेरा रंग है पिया, नैन ठग लेगे। से उपस्थित दर्शको झुमने पर मजबूर कर दिया गया।  उनके द्वारा गाये नगमे हमसे सनम क्या पर्दा जैसे पुराने हिट गानो ने दर्शको को भाव विभोर कर दिया। वही 27 मई को नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शायं 7 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के ख्वातिप्राप्त कवि अपने कविता पाठ से दर्शको मनोरंजन करेगे। इस अवसर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, विकास सिंह, बी.पी पाण्डेय,संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आरविंद झा, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल, आशीष बैस, अनिल बैस, संतोष शाह, राम गोपाल पाल सहित आम जन उपस्थित रहे।