स्वच्छता ही सेवा सफाई अभियान अरना पंचायत से शुरू की गई

स्वच्छता ही सेवा सफाई अभियान अरना पंचायत से शुरू की गई
 | 
स्वच्छता ही सेवा सफाई अभियान अरना पंचायत से शुरू की गई


छपरा /मसरख अरना पंचायत में स्वच्छता ही सेवा  को लेकर बड़वा घाट बाजार पर कैंप लगागर   स्वच्छता को लेकर जानकारी दी गई ।  पंचायत की सफाई कर्मी  रु ब रू हुवे । 
मसरख प्रखंड विकास पधाधिकारी पंकज  कुमार के साथ कई लोगो ने झाड़ू लेकर सफाई करते नज़र आए अपने क्षेत्र में लोगो को  संदेश दिए सफाई बहुत जरूरी है इस  पर विशेष बल दिए ।
अवगत कराए सफाई जीवन के लिए बहुत जरूरी है । इस अभियान में गंदा नाला , कूड़ा कचरा , आदि पर सफाई की जाएगी ।
अभियान के दौरान पंचायत के सार्वजनिक स्थलों  स्कूल की साफ-सफाई,   ,स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैली, जन भागीदारी से स्वच्छता अभियान, स्वच्छता संवाद, जन समुदाय के सहभागिता से श्रमदान कर साफ-सफाई, की गई 

 सफाई कर्मी  बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए अपने पदाधिकारी से इस अभियान से सफाई के लिए हामी भरे ।
यह अभियान 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा ।
इस मौके पर  
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार , प्रखंड समन्वक नितेश कुमार सिंह , शिक्षक नेता संतोष सिंह , अरना पंचायत मुखिया अनिल ठाकुर ,संजय कुमार अरना  पर्यवेक्षक मनीष कुमार , बागरा रंजन कुमार , कर्ण कुदरिया दीपक कुमार ,राजेंद्र सिंह ,विक्की , पूनम , प्रियका कुमारी , जूली कुमारी , दिलीप कुमार , आदि लोग मौजूद रहे।