पेरिस ओलंपिक में भारत के पहला पदक जीतने पर मंत्री राकेश शुक्ला ने दी मनु भाकर को बधाई....
पेरिस ओलंपिक में भारत के पहला पदक जीतने पर मंत्री राकेश शुक्ला ने दी मनु भाकर को बधाई....
Jul 28, 2024, 16:57 IST
|
![पेरिस ओलंपिक में भारत के पहला पदक जीतने पर मंत्री राकेश शुक्ला ने दी मनु भाकर को बधाई....](https://prakharlive.com/static/c1e/client/89324/downloaded/e3fd307e80dc1d91aa035aba76802ef1.jpeg)
______
भोपाल/ग्वालियर/भिंड। मध्यप्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि पेरिस में हो रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है।विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पहला ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर देश की बिटिया मनु भाकर को देश एवं प्रदेश की जनता की ओर से बधाई देता हूं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर देशवासियों का गर्व बढ़ाया है।