थाना हबीबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सूने मकानों का ताला तोड़कर नकबजनी एवं चोरी करने वाले शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
बाकी माल बरामदगी हेतु लिया जाएगा आरोपियों का पीआर
शहर में संपत्ति संबंधी अपराधों में शत प्रतिशत बरामदगी, अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल श्रीमति प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे, सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री मयूर खंडेलवाल, के निर्देशन में थाना प्रभारी हबीबगंज निरीक्षक अजय कुमार सोनी तथा धरपकड़ हेतु गठित टीम द्वारा नकबजनी की घटना का किया खुलासा ।
घटना का विवरणः- दिनांक 12/08/2024 को फरियादी अमृत कुमार बेगवानी निवासी म.नं. ई-2/342 अरेरा कॉलोनी हबीबगंज भोपाल, द्वारा थाना हाजिर आकर उनके अरेरा कॉलोनी स्थित घर में दिनांक 10/08/2024 के 19.00 बजे से दिनांक 11/08/2024 के 20.00 बजे के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा मकान का ताला तोड़कर घर में रखे एच.पी. कंपनी के लैपटॉप सहित जेबरात व नगद रुपये चोरी कर लिये जाने बाबत् रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो थाना हबीबगंज में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 413/2024 धारा 331(4),305ए बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया । इसी प्रकार 13/08/2024 को फरियादी आशीष बुंदेला निवासी 4/29 रविशंकर नगर हबीबगंज भोपाल द्वारा चार इमली स्थित बंगला डी-21 में अज्ञात चोरों द्वारा बंगले का ताला तोड़कर कार्यालय में रखी अलमारी में रखे नगदी करीब 15000 रुपये चोरी कर लिये जाने बावत् रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो थाना हबीबगंज में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 414/2024 धारा 331(4),305ए बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में माल मुल्जिम की पतारसी कर घटना का खुलासा किये जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई । टीम के द्वारा सतत् रूप से तथा दक्षता पूर्वक अनुसंधान करते हुये घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी सहायता के आधार पर संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ की गई जो संदेही अंकित गुजरे के द्वारा उसके दो साथियों दीपक मण्डल व विजय डिंडोरिया के साथ मिलकर अरेरा कॉलोनी तथा चार इमली में उपरोक्त दोनों घटनाओं की वारदात सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब एक दर्जन वारदात करना कबूल किया है । उपरोक्त दोनों आरोपियों से अरेरा कॉलोनी से संबंधित अपराध क्र. 413/2024 में चोरी हुए एच.पी. कंपनी का एक लैपटॉप एवं जेवरात तथा चार इमली के अप.क्र. 414/2024 में चोरी गए नगदी 10,000 रुपये आरोपियों से बरामद किये गये हैं । शेष अन्य नकबजनी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ जारी है ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम -
(01) अंकित गुजरे पिता बाबू गुजरे उम्र 23 साल हाल निवासी बालाजी नगर फेस 2 नीलबड़ भोपाल, व 378 नई बस्ती बागमुगालिया थाना – बागसेवनिया भोपाल,
(02) दीपक मण्डल पिता सनातन मण्डल उम्र 30 साल निवासी म.नं. 634 विश्वकर्मा नगर हबीबगंज भोपाल,
(03) फरार आरोपी- विजय डिंडोरिया पिता मुकेश डिंडोरिया उम्र 19 साल निवासी म.नं. 191 वास्तु विहार कालोनी रातीबड़ भोपाल
आपराधिक रिकॉर्डः- गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी अंकित गुजरे के थाना बागसेवनिया व अन्य थानों में कई अपराध चोरी नकब्जनी से संबंधित दर्ज हैं तथा दोनों साथियों विजय डिंडोरिया व दीपक मंडल के विरुद्ध भी कई अपराध दर्ज हैं, जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिकाः – थाना प्रभारी हबीबगंज निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उनि अंकित बघेल, सउनि महेश धुर्वे, सउनि ओमपाल यादव, सउनि बिजेन्द्र बरसेना, प्रआर 726 राघवेन्द्र भास्कर, प्रआर 3026 नागेद्र सिंह, प्रआर 3076 राघवेन्द्र सिंह सेंगर, प्रआर 69 धीरेन्द्र सिंह, आर 3422 रामनरेश किरार, आर 302 हिरन भलावी, आर. 3278 सुनील कुमार तथा टेक्निकल सेल के प्रआर. विश्वप्रताप भदौरिया व आरक्षक पुष्पेन्द्र भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।