फिल्म " प्यार तो हमेशा रहेगा ' का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में

फिल्म " प्यार तो हमेशा रहेगा ' का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में
 | 
फिल्म " प्यार तो हमेशा रहेगा ' का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में
फिल्म " प्यार तो हमेशा रहेगा ' का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में                                मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - साइन केयर प्रोडक्शन के बैनर तले नई फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा का मुहूर्त 15 सितंबर 2024 घनश्याम फार्म हाउस इंद्र गढ़ी गाजियाबाद में होगा।  जिसमें मुख्य कलाकार अजीता उर्फ अतिथि सिंह,  प्रतीका  बासुमेटारी, गीता शर्मा, पूजा श्रीवास्तव, मीरा जेम्स, एंजेल कुसुम, राधिका अरोरा,श्रीपाल यादव,अंग्रेज सिंह, हरेंद्र डबास, ओ० पी० रतूड़ी,ऋषि राज उनियाल, मुरसलीन, पंकज सिवाच, सुनील कश्यप,सितारा, गजेंद्र सिंह,सुधा मुख्य सहयोगी तेजवीर सिंह फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार ने बताया की फिल्म में संगीत और गायक की भूमिका अंकित सिन्हा गीतकार अवनीश राही अलीगढ़ फिल्म के लेखक हरेंद्र डबास फिल्म फिल्म के निर्माण साइन केयर प्रोडक्शन द्वारा किया जाएगा फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद मेरठ और उत्तराखंड हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून पौड़ी गढ़वाल  टिहरी आदि क्षेत्र में की जाएगी फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार ने फिल्म के कहानी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के समाज में इंटरनेट के माध्यम से छोटी सी उम्र में कुछ बुराइयां पैदा हो रही है जिससे छोटी उम्र के बच्चे गलत रास्ते पर निकाल कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं जिसका परिणाम उनकी आने वाली आयु में पता लगता है  खासकर लड़कियों पर ज्यादा असर पड़ता है कि वह घर में कोचिंग के बहाने रेस्टोरेंट शॉपिंग मॉल और होटल में समय बिताते हैं इसका परिणाम शादी के बाद पता लगता है आगे की कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी फिल्म को परिवार के लायक बनाया जायेगा। कोई भी अभद्र दृश्य नही होंगे। फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल हैं। यह फिल्म 2025 तक सिनेमाघरो मे आयेगी।