गीतांजलि मिश्रा: मेरी मां का हाॅस्पिटल से घर लौटना, इस साल मेरा सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट है
एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा के लिए इस बार दिवाली भावनाओं का एक जटिल सफर साबित हुआ। जहां आमतौर पर वो अपने परिवार के साथ इस त्योहार को रौशनी और खुशियों में मनाती हैं, वहीं इस बार वो अपनी माँ के अस्पताल में भर्ती होने के कारण उनके पास रहकर उनकी सेहत के लिए दुआ कर रही थीं। उनकी माँ की गैरमौजूदगी में घर का माहौल कुछ फीका-सा था। इसके साथ ही उनका जन्मदिन भी करीब आ रहा था, लेकिन उनका एकमात्र ध्यान अपनी माँ की सेहत पर था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएँ साझा करते हुए माँ के प्रति अपने प्रेम और उनके जल्द ठीक होने की कामना व्यक्त की। लेकिन, उन्हें यह नहीं पता था कि उनके जन्मदिन पर एक ऐसा यादगार पल आने वाला है जो इस दिन को उनके लिए पहले से कहीं अधिक खास बना देगा। अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुये गीतांजलि ऊर्फ ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश ने कहा, ‘‘यह दिवाली मेरे लिये काफी इमोशनल रही। पूरी दुनिया रौशनी के इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना रही थी, लेकिन मैं अस्पताल में उनके साथ थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही थी। दिवाली हमेशा परिवार और अपनेपन का त्योहार रही है, लेकिन माँ के बिना घर में सब सूना-सूना लग रहा था। हर दिन उनके साथ बिताते हुए यह महसूस हुआ कि ज़िंदगी कितनी नाजुक है और हम अपने प्रियजनों को कितना हल्के में ले लेते हैं। जैसे-जैसे मेरा जन्मदिन पास आ रहा था, मेरी बस एक ही ख्वाहिश थी कि -माँ ठीक होकर घर लौट आएं, मुस्कुराती हुईं। फिर, जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे सबसे प्यारी खबर मिली -माँ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वो पल मैं कभी नहीं भूलूंगी जब वो घर लौटीं। उनकी मौजूदगी से घर में फिर से वही रौनक और खुशियाँ लौट आईं, और ऐसा लगा जैसे दिवाली सच में अब जाकर पूरी हुई हो, हर तरफ रोशनी और खुशियाँ बिखर गईं।‘‘
गीतांजलि मिश्रा ने आगे कहा, ‘‘माँ का स्वस्थ होकर वापस आना मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं था, एक ऐसा अनमोल तोहफ़ा जिसे मैं हमेशा संभाल कर रखूँगी। उनके लौटने से मेरा जन्मदिन सच में खास बन गया और मुझे जिंदगी की असली खुशियों का एहसास हुआ। इस साल के सबसे बड़े तोहफ़े के लिए मैं शुक्रगुज़ार हूँ, जो है- माँ का साथ और उनकी सेहत। ये याद मुझे हमेशा सिखाएगी कि अपनों के साथ बिताए हर पल को संजोना चाहिए, क्योंकि वही असली खुशियाँ हैं।‘‘
गीतांजलि मिश्रा को राजेश के रूप में देखिये, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!