पदक तालिका में 12 स्वर्ण, 02 रजत एवं 04 कांस्य के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर

03 स्वर्ण, 01 रजत और कांस्य पदक के साथ उत्तर प्रदेश रहा तीसरे स्थान पर
 


 लखनऊ :  30 नवम्बर, 2024 

खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, जिसके बिना अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना नहीं की जा सकती है। हमारा उद्देश्य यही है कि खेलेंगे तो खिलेंगे। उक्त बातें प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने सभी विजेताओं को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित कर एवं शुभकामना दी। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिला, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सकुशल सम्पन्न कराया गया। एक तरफ हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नई शिक्षा नीति को मूर्त रूप देने के लिए तत्पर हैं। इस प्रक्रिया में पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों के अन्तर्गत हमारे खेलों की महती भूमिका होती है जो विद्यार्थियों के समग्र विकास का आधार भी है। 

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की 05 दिवसीय 68वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज कुर्सी रोड लखनऊ में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन दिवस पर पदक तालिका में 12 स्वर्ण, 02 रजत और 04 कांस्य पदक के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर,  04 स्वर्ण, 07 रजत और 06 कांस्य के साथ हरियाणा द्वितीय स्थान पर तथा उत्तर प्रदेश 04 स्वर्ण, 03 रजत एवं 03 कांस्य के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया इसके पश्चात ध्वजावतरण और विजेता राज्य को हस्तान्तरित करने के साथ ही समापन की घोषणा की गयी।

इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज, विकास नगर, लखनऊ एवं आर्यकन्या बालिका इण्टर कालेज, लखनऊ की छात्राओं के द्वारा खेल थीम पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी गयी। उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल श्रीमती रेखा दिवाकर ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए देश के विभिन्न प्रदेशों से आये हुए खिलाड़ियों, उनके कोच और मैनेजर और अभिवावकों एवं इस आयोजन में विभाग से लगाये गये समस्त अधिकारियों, कार्मिकों तथा प्रेस-मीडिया का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने लगातार पांच दिन तक उत्साह के साथ खेल कार्यक्रमों को सम्पन्न कराया।  

एस0जी0एफ0आई0 के तत्वावधान में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स प्रतियोगिता 2024 अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, वित्त, गृह एवं अध्यक्ष स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया श्री दीपक कुमार की अध्यक्षता और सचिव यूपी बोर्ड एवं सदस्य स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया श्री भगवती सिंह के निर्देशन में आयोजित हुई। प्रतियोगिता के आयोजक संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ० प्रदीप कुमार के कुशल मार्गदर्शन में उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल श्रीमती रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ श्री राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) श्री राघवेंद्र सिंह बघेल, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ मंडल श्री श्याम किशोर तिवारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ श्री जयशंकर श्रीवास्तव, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय श्रीमती मनीषा द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ श्री राम प्रवेश की देखरेख में प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 


इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा0 महेन्द्र देव, निदेशक बेसिक शिक्षा श्री प्रताप सिंह बघेल, अपर शिक्षा निदेशक(रा0) श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर राज्य परियोजना निदेशक श्री वी0के0पाण्डेय, संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री विकास श्रीवास्तव, सचिव संस्कृत शिक्षा परिषद श्री शिवलाल, उप शिक्षा निदेशक (व्या0) श्री प्रेम चन्द्र, वरिष्ठ विशेषज्ञ राज्य परियोजना डॉ0 मुकेश कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा (मा0) श्री राज कुमार यादव, उप शिक्षा निदेशक (महिला) श्री रामशंकर, सहायक निदेशक (खेल) शिवानी, उपनिदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) श्रीमती रीता सिंह, प्राचार्य डायट सीतापुर श्री अतुल कुमार सिंह, पंचम दिवस अधिकारी श्री एस.पी. सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव, जिला विद्यालय निरीक्षक, सीतापुर डॉ0 राजेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, रायबरेली श्री संजीव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।