इस योजना से उनके सिर पर पक्की छत आ सकी है। वे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं।

इस योजना से उनके सिर पर पक्की छत आ सकी है। वे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं।
 

 बड़नगर तहसील के ग्राम घड़सिंगा निवासी मदन पिता काशीराम पहले अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहा करते थे। बारिश के मौसम में उन्हें और पूरे परिवार को बहुत परेशानी होती थी। इसके अलावा आंधी और तेज हवा जब चलती थी तब अक्सर टीन शेड की छत हवा के साथ उड़ जाती थी। मदन इसकी हर साल मरम्मत किया करते थे, परन्तु उन्हें यह पता था कि उनकी समस्या का यह स्थाई हल नहीं है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे पक्का मकान नहीं बना सकते थे। ऐसे में उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली। योजना के तहत उन्होंने आवेदन दिया और इसके माध्यम से उन्हें पक्का मकान बनाने के लिये आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। इस योजना से उनके सिर पर पक्की छत आ सकी है। वे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं।