पुष्पा यादव मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बारे में बताती है कि मौका मिलने पर बाबा केदार नाथ के दर्शन करने के लिए इस योजना में जाना चाहूंगी।
सुश्री पुष्पा बाई यादव भोपाल की कहानी भी फिल्मों की स्टोरी की तरह है और अपने आप में अलग है। सुश्री पुष्पा यादव के पति का पूर्व में ही देहांत हो चुका था। यह घरों में झाड़ू- पोछा, खाना बनाने का काम करती है। उन्होंने बताया कि एक बार नगर निगम के लोग आए और संबल योजना का फॉर्म भरकर ले गए, तब उन्हें इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आज उन्हें मुख्यमंत्री के हाथों संबल योजना का कार्ड मिला, उनसे जब पूछा गया कि उसका क्या करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले तो मुझें इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी।
आज मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के कितने फायदे हैं तो मुझे लगा कि सरकार हमारे लिए कितना कुछ कर रही है उसकी दो बेटियां हैं इनकी शादी हो चुकी है एक बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। लाडली बहना योजना के अंतर्गत भी आवेदन किया हुआ है। उनको मुख्यमंत्री बिना कामकाज के भी एक हजार रुपए दे रहे है। यह केवल मामाजी के राज में ही संभव हुआ हैं। अब जरूरत के समय किसी के आगे हाथ फैलाना नही पड़ेगा, बस बैंक में जाओ और पैसा निकल लाओ, इससे अच्छा कोई भाई अपनी बहन के लिय क्या कर सकता है।
पुष्पा यादव मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के बारे में पूछने पर बताती है कि मौका मिलने पर बाबा केदार नाथ के दर्शन करने के लिए इस योजना में जाना चाहूंगी। एक बार बाबा केदार नाथ के दर्शन हो जाए तो जीवन धन्य हो जायेगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से बुजुर्गो का सपना साकार होना बताया और पुष्पा ने कहा कि यह केवल मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ही संभव किया गया है।