प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की जांच कर किया हाईरिस्क चिह्नांकन

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की जांच कर किया हाईरिस्क चिह्नांकन
 


भोपाल: 09 नवंबर 2024

       गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविरों का आयोजन शनिवार को जिले की 65 स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया। शासकीय चिकित्सकों के साथ ही निजी क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा भी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में आकर स्वैक्षिक नि:शुल्क परामर्श दिया गया। 

       शिविर में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज , आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज,  सागर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अपोलो सेज, बीड़कर क्लिनिक, अशोका आईवीएफ सेंटर, यूनिक हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सहभागिता दी।

     एक्सटेंडेड प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 21 निजी सोनोग्राफी केंद्रों में ई-रूपी मॉडल के तहत नि:शुल्क सोनोग्राफी की जा रही है। शिविर में जांच के लिए महिलाओं को शिविर में लाने एवं घर छोड़ने की सुविधा 108 एंबुलेंस के माध्यम से नि:शुल्क दी गई। गर्भवती महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया।

शिविरों के द्वारा पूर्व में सिजेरियन द्वारा प्रसव होने, गर्भावस्था प्रेरित उच्च रक्तचाप, गंभीर एनीमिया, हैबिचुअल अबॉर्शन, पूर्व में मृत शिशु जन्म, ग्रैंड मल्टीपैरा, माल प्रेजेंटेशन जैसी विभिन्न जटिलताओं वाली महिलाओं का चिह्नांकन कर विशेष चिकित्सकीय देखभाल एवं परामर्श की सेवाए प्रदान की जाती है। शिविरों में विशेषज्ञीय चिकित्सकीय परामर्श के साथ हीमोग्लोबिन, यूरिन एल्ब्युमिन, शुगर, मलेरिया, टीबी, हेपेटाईटिस,ओरल ग्लूकोज़ टेस्ट, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, सिफलिस की जांच की गई। 

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए हाई रिस्क गर्भवतियों को विशेष सेवाएं दी जा रही हैं। शिविरों में चिह्नित की गई महिलाओं को चिकित्सकीय आवश्यकता के अनुसार बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती कराया जा रहा है।
-0-