म.प्र. में बनेगा देश का दूसरा महिला उद्यमिता मंच

म.प्र. में बनेगा देश का दूसरा महिला उद्यमिता मंच
 

राज्य सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों की हुई नीति आयोग की प्रिंसिपल इकोनॉमिनक एडवाइजर के साथ चर्चा

भोपाल

शहरीकरण एवं औद्योगिक विकास, डाटा एवं सांख्यिकी के क्षेत्र में भारत सरकार के कार्यक्रमों के साथ मध्य प्रदेश द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों के संबंध में नीति आयोग की प्रिंसिपल इकोनामिक एडवाइजर के साथ मध्यप्रदेश के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग की प्रिंसिपल इकोनॉमिनक एडवाइजर सुऐना रॉय ने की। सुऐना रॉय ने मुख्य सचिव अनुराग जैन से भी भेंट की और प्रदेश में NDAP एवं WEP के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण चर्चा की

बैठक में योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला ने प्रदेश में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बताया किया गया कि देश में तेलंगाना के बाद मध्यप्रदेश में महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी अध्याय) की स्थापना की जाएगी। यह देश का दूसरा महिला उद्यमिता मंच होगा। बैठक में तय किया गया कि एनडीएपी की तर्ज पर राज्य डाटा और एनालिटिक्स पोर्टल के विकास को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में नीति आयोग की ग्रोथ हब की पहल पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषि गर्ग भी मौजूद थे।