दो दिवसीय नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर में भोपाल से आए विशेषज्ञ चिकित्‍सकों को नि:शुल्‍क चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है।

दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में भोपाल से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
 

आमजन को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान कराना ही शासन का मुख्‍य उद्देश्‍य है। प्रदेश सरकार द्वारा हर व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा रही है। यह बात प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने शनिवार को पीपुल्‍स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल के सहयोग से तहसील मुंगावली के पुराना कृषि उपज मंडी में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर के आयोजन के शुभारंभ अवसर पर कही। दो दिवसीय नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर 28 मई 2023 तक संचालित होगा। इस अवसर पर राज्‍यमंत्री श्री यादव ने कहा कि दो दिवसीय नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर में भोपाल से आए विशेषज्ञ चिकित्‍सकों को नि:शुल्‍क चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है। उन्‍होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक लाभ लें। शिविर में मरीजों की निशुल्क जांच की गई। साथ ही भर्ती योग्‍य मरीजों को नि: शुल्क बस द्वारा भोपाल इलाज के लिए भेजे जाने की व्‍यवस्‍था कराई गई। स्वस्थ होने के बाद वापस लाया जाएगा। शिविर में 50 विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया। शिविर में प्रथम दिवस लगभग 3962 मरीजों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया। जिनमें से 202 गंभीर मरीजों को बस द्वारा भोपाल रेफर किया गया। ईलाज उपरांत बस द्वारा वापिस लाया जायेगा। इन मरीजों को राज्‍यमंत्री श्री यादव ने शिविर में आने वाले लोगों से मुलाकात कर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान राज्‍यमंत्री श्री यादव ने अपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कराया। राज्‍यमंत्री एवं कलेक्‍टर ने किया रक्‍तदान नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर में प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव एवं कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी सहित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने रक्‍तदान किया । शिविर में ज्ञानालय परिवार के संचालक श्री अर्जुन सिंह यादव,एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर पीपुल्‍स हॉस्पिटल श्री अंकित द्विवेदी,श्री गुंजन जैन,मेडिकल डायरेक्‍टर डॉ.ए.एन.महस्‍के,अतिरिक्‍त चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ.आर.पी.अग्रवाल,सीएमएचओ डॉ.नीरज छारी उपस्थित थे।