कटनी नदी के जलप्रवाह में बाधा बन रहे अस्थायी मिट्टी के भराव को हटाने का कार्य कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश पर प्रारंभ कर दिया गया है।

कटनी नदी के जलप्रवाह में बाधा बन रहे अस्थायी मिट्टी के भराव को हटाने का कार्य कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश पर प्रारंभ कर दिया गया है।
 

 कटनी नदी के जलप्रवाह में बाधा बन रहे अस्थायी मिट्टी के भराव को हटाने का कार्य कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के निर्देश पर प्रारंभ कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पुल निर्माण के बाद भी उक्त मिट्टी का भराव और बेड न हटाए जाने से कटनी नदी का जल प्रवाह बुरी तरह प्रभावित था। जिसको हटाए जाने की मांग विगत दिवस मेयर इन काउंसिल के सदस्य सुभाष साहू द्वारा की कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी।पुल निर्माण के बाद नहीं हटाया गया था अस्थाई बेडकटनी -मैहर मार्ग के कि मी 368/2 में कटनी नदी पर नवनिर्मित उच्चस्तरीय पुल के  निर्माण के दौरान पुल के सुपर स्ट्रक्चर स्लैब डालने के लिए ठेकेदार द्वारा नदी में अस्थायी मिट्टी भरकर कंक्रीट का स्लैब बनाया गया था। जिसे निर्माण के बाद ठेकेदार द्वारा हटा लिया जाना था। लेकिन उक्त अस्थायी निर्माण न हटाए जाने से कटनी नदी का जल प्रवाह बाधित हो रहा था। जिसकी शिकायत मेयर इन काउंसिल के सदस्य सुभाष शिब्बू साहू द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी।5 मई से शुरू हुआ कार्यकलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग जबलपुर को जांच कर उक्त अस्थाई निर्माण हटवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण द्वारा ठेकेदार को मिट्टी भराव कर बनाए गए अस्थाई निर्माण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए। ठेकेदार द्वारा गत 5 मई से उक्त निर्माण को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।