अहमदपुर कस्बा में आयोजित शिविर में स्वर्गीय श्री वीरेंद्र की मृत्यु उपरांत उनके परिवार जनों को संबल योजना से लाभान्वित किया गया

अहमदपुर कस्बा में आयोजित शिविर में स्वर्गीय श्री वीरेंद्र की मृत्यु उपरांत उनके परिवार जनों को संबल योजना से लाभान्वित किया गया
 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण तहत विदिशा जिले में आयोजित शिविरों के माध्यम से निरंतर आम जनों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज अहमदपुर कस्बा में आयोजित शिविर में स्वर्गीय श्री वीरेंद्र की मृत्यु उपरांत उनके परिवार जनों को संबल योजना से लाभान्वित किया गया है।

   परिवार के मुखिया की मृत्यु उपरांत संबल योजना परिवार का सहारा बनकर उभरी है। स्वर्गीय श्री वीरेंद्र की पत्नी श्रीमती मंजू को यहां आयोजित शिविर में जनप्रतिनिधियों के द्वारा संबल योजना से लाभान्वित होने का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया है। इस योजना के तहत स्वर्गीय श्री वीरेंद्र के परिजनों को दो लाख रुपये की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया है।

   गौरतलब हो कि मृत्यु उपरांत संबल योजना तहत परिजनों को सहायता हेतु राशि प्रदान की जाती है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है इसी उद्देश्य से जिले भर में विभिन्न हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है।