टीम इंडिया को लेने होंगे 10 विकेट, ओवल में आज होगा जीत-हार का फैसला
Sep 6, 2021, 15:32 IST
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ओवल टेस्ट (Oval Test) का आज पांचवां और निर्णायक दिन है. चार दिनों के उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले के बाद ये मैच उस मोड़ पर आ गया है, जहां तीनों नतीजे संभव है- भारत की जीत, इंग्लैंड की जीत या ड्रॉ. भारतीय टीम ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन दमदार शुरुआत की और बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए. आज इंग्लैंड को 291 रनों की जरूरत है और उसके पास 90 ओवर हैं. वहीं भारत के पास इतने ही ओवर हैं और उसे पूरे 10 विकेट झटकने हैं. इंग्लैंड के लिए हसीब हमीद और रॉरी बर्न्स पारी को आगे बढ़ाएंगे.