उभरते हुए ऑलराउंडर हर्षल पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र के लिए हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 10.75 करोड़ रुपये की अच्छी खासी रकम देकर खरीदा है। अब हर्षल ने खुलासा किया है कि आरसीबी ने क्यों उन्हें रीटेन नहीं किया था। हर्षल के अनुसार दूसरे दिन की नीलामी से पहले आरसीबी की ओर से कहा गया कि अगर वे मझे रीटेन करते तो छह करोड़ ही दे पाते क्योंकि चौथे खिलाड़ी होने के कारण हमारे पर्स से 9 करोड़ कट जाते। वहीं हम ऐसा नहीं करना चाहते और चाहते हैं कि आप यह पैसे कमा लें।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने साल 2010 में भी हर्षल को खरीदा था। हर्षल को बैंगलोर ने 2012 में चुना था। वह 2017 तक आईपीएल के साथ रहे और इसके बाद 2018 में वह दिल्ली की टीम के साथ जुड़ गए थे। बैंगलोर के साथ दोबारा जुड़ने की बात पर उन्होंने कहा, 'जब उन्होंने मुझे दिल्ली से दोबारा ट्रेड किया तो उन्होंने मुझे वह मौका और जिम्मेदारी दी जिसे पूरा करने की मैं उम्मीद नहीं कर रहा था। उन्होंने मेरा साथ दी।
मुझमें कुछ देखा और यह सब बहुत मायने रखता है। कीमत बेशक काफी ज्यादा है और इसके साथ ही जिस तरह से उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया वह मेरे लिए काफी मायने रखता है।' नीलामी के दौरान हर्षल पर तेजी से बोली लगनी शुरु हो गयी। पहले पहले आरसीबी ने उसपर बोली लगायी , इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी इसमें उतर गयी हालांकि बाद में सुपरकिंग्स हट गयी। अंत में हर्षल को 10.75 करोड़ रुपये मिले।