भारत ने शूटिंग में अब तक 63 गोल्ड सहित 135 मेडल जीते हैं
भारत ने शूटिंग में अब तक 63 गोल्ड सहित 135 मेडल जीते हैं
Aug 10, 2022, 19:13 IST
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 22 गोल्ड सहित कुल 61 मेडल लेकर चौथे स्थान पर रहा। 2018 गोल्डकोस्ट गेम्स में हम 26 गोल्ड सहित 66 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर थे। यानी चार साल में भारत के मेडल की संख्या घटी और पोजीशन में भी गिरावट आई। इसके बावजूद इस बार भारत का प्रदर्शन चार साल पहले की तुलना में बेहतर कहा जा रहा है। ऐसा क्यों है इस कारण को आगे समझेंगे। साथ ही 2022 गेम्स में हर खेल में भारत के प्रदर्शन की तुलना 2018 से करेंगे।
इसका सीधा जवाब है शूटिंग का न होना। शूटिंग कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडल दिलाने वाला खेल है। भारत ने शूटिंग में अब तक 63 गोल्ड सहित 135 मेडल जीते हैं। 2018 में हमने शूटिंग में 7 गोल्ड सहित 16 मेडल जीते थे। इस बार शूटिंग कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं था। यानी, भारत के 15-16 मेडल तो ऐसे ही कम हो गए। इसके बावजूद हमारे एथलीट ने पिछले गेम्स की तुलना में सिर्फ चार गोल्ड कम जीते। ओवरऑल भी महज 5 मेडल की कमी आई।