पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कोहली को बताया बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भले ही 873 दिनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन उन्हें अभी भी टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं।
कोहली ने पिछला शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लगाया था। वॉटसन ने 'बिग फाइव' में कोहली को सबसे बेहतर बताया।
'बिग फाइव' में विराट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को रखा जाता है। इन पांचों को टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में वॉटसन ने इशा गुहा के सवालों के जवाब दिए।
इशा गुहा ने वॉटसन ने जब पूछा कि उनके मुताबिक दुनिया का बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज कौन है तो पूर्व कंगारू खिलाड़ी ने कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा, ''टेस्ट मैच क्रिकेट में मैं हमेशा कहूंगा कि विराट कोहली। विराट सुपरह्यूमन हैं। उन्होंने जो हासिल किया है उसका एकमात्र कारण है कि जब वे बल्लेबाजी के उतरते हैं तो उनमें काफी जुनून दिखता है।''
टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। उनका टेस्ट रिकॉर्ड शानदार हैं। विराट ने 101 टेस्ट मैचों में 49.96 की औसत से 8043 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं। वॉटसन ने विराट के बाद बाबर आजम को चुना है। उन्होंने कहा कि बाबर ने जिस तरह अपने खेल को निखारा है और टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है वह शानदार है। इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने तीसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ, चौथे स्थान पर केन विलियमसन और पांचवें स्थान पर जो रूट को रखा है।