दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने 29 गेंद पर 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए

दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने 29 गेंद पर 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए
 

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बाद लॉकी फर्ग्युसन की तूफानी गेंदबाजी से गुजरात जाइंट्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम फर्ग्युसन और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने 29 गेंद पर 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए। ललित यादव 22 गेंद पर 25 रन और रोवमैन पावेल 12 गेंद पर 20 रन अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम ने 34 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए। हार्दिक ने दूसरे ओवर में आठ रन के स्कोर पर टिम सीफर्ट (03) को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया।

लॉकी फर्ग्युसन ने पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ (10) और मनदीप सिंह (18) को पवेलियन भेजा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 43 रन ही बना सकी। पंत ने फर्ग्युसन पर लगातार दो चौकों के साथ सातवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।