वॉलीबॉल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बहराइच को मिला पहला स्थान
वॉलीबॉल हैंडबॉल प्रतियोगिता में बहराइच को मिला पहला स्थान
May 10, 2022, 15:43 IST
महाराजगंज में 70वीं अंतर्जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बहराइच जनपद की पुलिस टीम ने पहला स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि 70वीं अंतर जनपदीय बॉलीबॉल हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को महाराजगंज के खेल मैदान में हुआ। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों के साथ बहराइच पुलिस की टीम ने प्रतिभाग किया।
एसपी ने बताया कि फाइनल अपने नाम कर जिले को गौरवान्वित किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बहराइच की पुलिस टीम ने पहला स्थान हासिल किया है। एसपी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर बधाई दी।