सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
 

        16- नवम्बर- गुरुवार

                      👇
==============================

 भारत की जीत पर मनी दिवाली, लोग बोले ये 'शमी फाइनल' था,मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, वनडे में की भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी

1 मोहम्मद शमी के फैन हुए पीएम मोदी, तारीफ में क्या कुछ बोले?पीएम ने एक्स पर कहा, ''आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया. मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढियां याद रखेगी. वेल प्लेड शमी

2 बीते 5 वर्षों में कभी दंगे, कभी पत्थरबाजी, कभी कर्फ्यू...',राजस्थान में बोले पीएम मोदी - कांग्रेस जा रही, भाजपा आ रही

3 प्रधानमंत्री ने कहा कि आज रांची, झारखंड में बहुत बड़ा अभियान भारत सरकार ने शुरू किया है- विकसित भारत संकल्प यात्रा। इसमें भारत सरकार देश के हर गांव जाएगी, हर लाभार्थी से संपर्क करेगी। उन्होंने कहा कि मेरे जो भाई-बहन अब तक सरकार की योजनाओं से वंचित हैं, अब सामने जाकर उनका हक उन्हें दिया जाएगा

4 मोदी ने कहा कि पूरा देश आज भाई दूज का त्योहार मना रहा है और ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज राजस्थान की अपनी बहनों के बीच आया हूं। मेरा भी ये प्रयास रहता है कि मैं अपनी बहनों की हर समस्या को दूर कर सकूं और आपका जीवन आसान बना सकूं। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार की योजनाओं में नारी सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

5 राजस्थान में मोदी ने कहा- लाल डायरी बढ़-चढ़कर बोल रही, कमल का बटन ऐसे दबाओ, जैसे उन्हें फांसी दे रहे हो

6 प्रियंका बोलीं-सिंधिया ने पीठ में छुरा घोंपा, दतिया में कहा- मोदी ने गद्दारों को पार्टी में लिया; सीधी में लेट पहुंचने पर माफी मांगी

7 कांग्रेस की सरकार द्वारा कर्नाटक में किए जा रहे काम का ब्योरा देते हुए प्रियंका ने कहा कि हम कर्नाटक में महिलाओं को 2000 रू. सम्मान राशि पहले से दे रहे हैं। हम मप्र में कांग्रेस सरकार आने पर 1500 प्रति महीने महिलाओं को सम्मान राशि देंगे। किसानों की धान का 2500 समर्थन मूल्य में खरीदेंगे, किसानों के कर्ज माफ करने का काम करेंगे

8 प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा, इन्होंने विश्वासघात किया, अपनी 'पारिवारिक परंपरा' को अच्छी तरह से बरकरार रखा

9 एमपी में थमा चुनाव प्रचार का शोर, पीएम मोदी-राहुल अमित शाह, प्रियंका से लेकर शिवराज-कमलनाथ तक काफी की रैलियां,मध्य प्रदेश में मतदान के ठीक 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो गया. हालांकि, प्रत्याशी जनता से डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकते हैं

10 4 चुनावी राज्यों में 11% ही महिला प्रत्याशी मैदान में, जहां विधायक महिला, वहां विकास 15 फीसदी तक ज्यादा होता है, भ्रष्टाचार भी कम

11 दिल्ली की हवा में लगातार तीसरे दिन जहरीली, AQI 392,काली धुंध छाई; वैज्ञानिकों का दावा- प्रदूषण से लोगों की उम्र 12 साल कम हो रही

12 इटावा में चलती ट्रेन में आग लगी, नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस का S-1 कोच पूरी तरह जला, यात्रियों ने कूदकर जान बचाई; 16 ट्रेनें रोकी गईं

13 नाना पाटेकर ने युवक को जड़ा थप्पड़...VIDEO हुआ वायरल, वाराणसी में शूटिंग के बीच लेने लगा था सेल्फी; ट्रोल होने पर 17 घंटे बाद एक्टर ने मांगी माफी

14 केदारनाथ के पट बंद, शीतकाल के लिए केदार बाबा के पट बंद किए गए, विधि-विधान के साथ बाबा की डोली ने ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थान किया

15 विराट कोहली ने 50वां शतक जड़ रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
=============================
सोना + ३५= ६०,१००
चांदी + ७४२ = ७२,३३५