हम सब उत्सव मनायेंगे वोट डालने जायेंगे मतदान के लिए प्रदर्शित हो रहे दीवारों में आमंत्रण पत्र
हम सब उत्सव मनायेंगे वोट डालने जायेंगे मतदान के लिए प्रदर्शित हो रहे दीवारों में आमंत्रण पत्र
Oct 27, 2023, 18:42 IST

अधिक से अधिक मतदान के लिए जिले के मतदाताओं को दीवारों पर आमंत्रण पत्र में प्रदर्शित कर मतदान हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले के ग्राम पटोरी, गोडारू, में मतदान का आमंत्रण में लिखा गया कि भेज रहे है स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हे बुलाने को 17 नवम्बर को भूल न जाना वोट डालने आने को, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, हम सबकी है जिम्मेदारी डाले वोट सभी नर नारी, हम सब उत्सव मनायेंगे वोट डालने जायेंगे जैसे स्लोगन आमंत्रण पत्र में लिखा गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।