मतदान दलों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण बुधवार से होगा प्रारंभ

मतदान दलों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण बुधवार से होगा प्रारंभ
 

  इंदौर जिले में आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिये व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन किया गया है। इन मतदान दलों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण 8 नवम्बर बुधवार से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण का सिलसिला आगामी 11 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान मतदान दलों में लगे पीठासीन अधिकारीमतदान अधिकारियों और माइक्रो आब्जर्वर मिलाकर 11 हजार से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

            यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होल्कर साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण इस कॉलेज के 32 कमरों में एक साथ चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित होगा। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक तथा दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये है कि मतदान दलों में नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन के कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ लेवें। प्रशिक्षण पूर्ण गंभीरता के साथ प्राप्त करें। मतदान दलों को सेद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदान दलों को मतदान कराने के प्रकियाउनके अधिकारकर्तव्यमतदान संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशोंमतदान संबंधी नियम और कानूनों आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण देने का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया जायेगा।      

*सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान संबंधी बनाये गये फेसिलिटेशन सेंटर*

            विधानसभा निर्वाचन के मतदान दलों मे नियुक्त अधिकारी-कर्मचारीसेक्टर अधिकारीबीएलओड्रायवरकंडक्टर आदि डाक मतपत्र से अपना मतदान कर सकेंगे। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये फेसिलिटेशन सेंटर बनाये गये हैं। यह सेंटर होल्कर साइंस कॉलेज के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भवन में रहेंगे।

            जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक मतपत्र से मतदान की कार्यवाही 8 नवम्बर से 11 नवम्बर तक सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक चलेगी। बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र देपालपुरइंदौर-1 तथा इंदौर-2 का फेसिलिटेशन सेंटर ग्राउंड फ्लोर (भू-तल) पर रहेगा। इसी तरह इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5 तथा विधानसभा क्षेत्र महू का फेसिलिटेशन सेंटर फर्स्ट फ्लोर (प्रथम मंजिल) पर बनाया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र राऊ और सांवेर का फेसिलिटेशन सेंटर सेकंड फ्लोर (द्वितीय मंजिल) पर रहेगा।

            पुलिस अधिकारी/कर्मचारी  09 नवम्बर 2023 से 11 नवम्बर 2023 तक समय प्रातः 09 से 12 बजे तक मतदान फेसिलिटेशन सेंटर में कर सकेंगे। ऐसे कर्मचारी जिनकी निर्वाचन ड्यूटी इंदौर से भिन्न जिलों में लगी हैपरंतु वे वोटर इंदौर जिले के हैवे भी 09 नवम्बर 2023 से 11 नवम्बर 2023 के बीच उक्त फेसिलिटेशन सेंटर में वोट डाल सकेंगे।