चेकिंग के दौरान एक कार मे चांदी बरामद

चेकिंग के दौरान एक कार मे चांदी बरामद
 

विवेक सराठे-नरसिंहपुर

खबर मध्यप्रदेश जिला नरसिंहपुर के अंतर्गत आने वाले थाना मंगवानी से है जहां पर चेकिंग के दौरान एक कार मे लगभग दो किलो कुछ चांदी बरामद हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार SST खापा चेक पोस्ट में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक कार में लगभग दो किलो कुछ चाँदी बरामद हुई है  और जब वही कुछ लोगो से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की नाम अग्यात ग्राम मुंगवानी टोला निवासी है और छोटा मोटा फुटकर चांदी के जेवरात का व्यापारी है बाजर में दुकान लगाता है सोमवार को पास के किसी ग्राम में बाजार लगा था जिस के लिए वह बाजार से व्यापार कर के लौट रहा था इसी दौरान चेक पोस्ट में पुलिस ने पूछताछ की तो मौका-ए-वारदात पर समान  के बिल रसीद आदि उपलब्ध नहीं पाए गए व्यापारी का कहना है की मेरे पास तत्काल में उपलब्ध नहीं थे घर में रखे हुए थे जो मे दिखा दूँगा 
ये हमारा व्यापार दो पीडी से चला आ रहा है वहीं में  कर्ता भी हू। 
SST खापा चेक पोस्ट में पदस्थ दल प्रभारी आकाश रजक उप निरीक्षक
मंडी गोटेगांव दल सदस्य१ देवेंद्र विश्वकर्मा पंचायत सचिव २ महेंद्र बावरिया आरक्षक मुकेश बिसेन थाना प्रभारी मुंगवानी मौजूद रहे।