रैलियों एवं सभाओं की अनुमति ऑनलाइन

रैलियों एवं सभाओं की अनुमति ऑनलाइन
 

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेनेरैली निकालनेलाउडस्पीकरवाहन एवं हेलीपैड के लिये अनुमति लेने अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडेगी। वे इन अनुमतियों के लिये ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। 

                चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को पहले ’’आओ पहले पाओ’’ की सुविधा दी जाएगी । इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगाउसे पहले अनुमति दी जायेगी।

इसके लिये सुविधा एप पर तय समय के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी।

 कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये इस बार आम सभायेंरैलीवाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा।

जिले की पांचों विधानसभाओं में सिंगल विंडो के माध्यम से भी अनुमतियां प्रदान की जा रही हैं।