मानव जीवन विकास समिति द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश
भारत निर्वाचन आयोग व्दारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कटनी जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 17 नवंबर 2023 को संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एवं जिला पंचायत सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशन में जिले में स्वीप प्लान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में मानव जीवन विकास समिति बिजौरी द्वारा आस-पास के ग्रामों में मतदाता जागरूकता संबंधी प्रेरक संदेशों का दीवार लेखन किया जाकर मतदाताओं को आगमी मतदान दिवस 17 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। दीवार लेखन के माध्यम से चाहे नर हो या नारी, मतदान सबकी जिम्मेदारी, छोडो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, पैसा देकर वोट जो मांगे भ्रष्टाचार करेगा आगे, जन जन की यही पुकार-वोट डालो अबकी बार, बनो देश के भाग्य विधाता- सब जागो प्यारे मतदाता, वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है आदि नारो को अंकित किया जाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।