अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी दल की लगातार कार्यवाही जारी

अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी दल की लगातार कार्यवाही जारी
 

आगामी विधानसभा निर्वाचन में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज 28 अक्टूबर को वृत भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा ग्राम दामखेड़ा, भेड़िया फाल्या, सतवाड़ा व देवला क्षेत्र में अनेक स्थानों पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी जयसिंह ठाकुर के नेतृत्व में दबिशी कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  

           वृत प्रभारी देवराज नगीना ने बताया कि कार्यवाही में 39 बोतल बीयर, 63 लीटर हाथभट्टी मदिरा व 2200 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया।

कार्यवाही के दौरान जब्त की गई मदिरा एवं मदिरा निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 37 हजार रुपए है।

इस कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक गणपतसिंह सागोरे, आरक्षक रमेश मोरे, ऋषिकेश मालवीया व राधेश्याम मंडलोई का सराहनीय योगदान रहा।