विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में नक्सल प्रभावित के थाना प्रभारियों का कंट्रोल रूम सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया

विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में नक्सल प्रभावित के थाना प्रभारियों का कंट्रोल रूम सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया
 

 दिनांक 29.10.2023 को कंट्रोल रूम सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम एवं एसडीओपी डिण्डौरी के.के. त्रिपाठी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व शांतिपर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डॉमिनेशन की कार्यवाही, रोड ओपनिंग पार्टी की भूमिका, मतदान के पूर्व एवं मतदान दिवस, मतगणना दिवस एवं ईव्हीएम गार्डिंग, शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने हेतु नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र थाना बजाग, करंजिया, समनापुर और चौकी गोपालपुर के थाना व चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं आगामी विधानसभा चुनाव में आवंटित सीएपीएफ फोर्स की कंपनियों के थाना क्षेत्र में रूकाने की व्यवस्था हेतु थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि जिला डिण्डौरी को नक्सल दृष्टि से संवेदनशील होने से सीएपीएफ फोर्स की 09 कंपनी सुरक्षा की दृष्टि से आवंटित की गई है। बैठक में थाना प्रभारी करंजिया श्री अमित तिग्गा, थाना प्रभारी बजाग श्री मोहन सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी समनापुर श्री केवल सिंह परते, नक्सल सेल प्रभारी श्री रंजीत सिंह सैयाम एवं चौकी प्रभारी गोपालपुर श्री प्रकाश श्रीवास उपस्थित रहे ।