संबंधित आरो को सोमवार तक फार्म 12 की जानकारी उपलब्ध कराएं-कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने शनिवार को कलेक्टेªट कार्यालय के बेतवा सभागार में आयोजित बैठक में सभी विभागो के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों जिनकी ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन के मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु दायित्व सौंपे गए है ऐसे सभी अधिकारी, कर्मचारियों को डाकमत पत्र जारी हो सकें इसके लिए उन सभी से फार्म 12 में उल्लेखित जानकारी अंकित कराकर विभागो के जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु किन्चित विभागो के द्वारा अभी भी सम्पूर्ण जानकारी मुहेैया नही कराई गई है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने अपडेट समीक्षात्मक बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए विभागो के जिला अधिकारियों को सचेत किया है कि सोमवार 30 अक्टूबर तक अधीनस्थों की समुचित जानकारी व फार्म 12 में दर्ज विवरण की प्रतियां संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर (एसडीएम) तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान यदि नियत तिथि व समय तक जानकारियां अप्राप्त हुई तो संबंधित विभाग के जिलाधिकारी पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री भार्गव ने सभी विभागो के जिलाधिकारियों से अपेक्षा अभिव्यक्त करते हुए कहा कि हमारे जिले में पदस्थ ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जो मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराएंगे और वे स्वंय मतदान के महत्वपूर्ण मौलिक अधिकार से वंचित ना रहें यह हम सबका नैतिक दायित्व है।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने अब तक विभागो से प्राप्त फार्म 12 की जानकारी पर प्रकाश डाला। इस दौरान व्हीसी के माध्यम से जुडे़ अनुविभागीय व खण्ड स्तरीय अधिकारी को भी ततसंबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए गए है बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री राजेश गुप्ता, श्री विष्णुप्रसाद यादव, विदिशा एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, शमशाबाद एसडीएम श्री अजय पटेल के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें।