चंदिया नगर विधानसभा निर्वाचन हेतु 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए तैयार

चंदिया नगर विधानसभा निर्वाचन हेतु 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए तैयार
 

विधानसभा 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान संपन्न होगा । मतदान में अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य व्दारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गत दिवस ट्रेक्टर पर सवार होकर चंदिया नगर का भ्रमण किया।

मतदाताओं से 17 नवंबर को मतदान करने की अपील की। इस दौरान नगरवासियों ने कलेक्टर , सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद सहित जिला अधिकारियों का माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।

बिरसामुण्डा चौक में आयोजित मतदाता जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि मतदाता को मतदान का अधिकार सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है। भारतीय प्रजातंत्र में हर मतदाता के मत का समान मूल्य होता है। हमें अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए ।

यह हमारा कर्तव्य एवं दायित्व है। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्ग एवं वरिष्ठ मतदाताओं का माल्यार्पण से स्वागत किया तथा मतदान की शपथ भी दिलाई। स्वीप की नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि अधिक मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। लोगों का लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ता है। हम सबकों 17 नवंबर को मतदान अवश्य करना है।

आपनें बताया कि शासन व्दा़रा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों , क्रेसर, निर्माण कार्याे , कल कारखानों में कार्य करने वाले श्रमिकों को मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है । सभी लोग उनके संस्थानों में काम करने वाले लोगों को मतदान के लिए अवकाश अवश्य दें तथा श्रमिकों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। श्रमिक जन अपने परिवार जनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर आपने महिला मतदाताओं का सम्मान भी किया। कार्यक्रम स्थल में उत्साह का वातावरण था। हर मजहब के लोग कार्यक्रम में शामिल थे।

स्थानीय कलाकारों तथा लोक कलाकार मनोज रैदास व्दारा मतदाता जागरूकता के गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संयोजन उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंदिया किशन सिंह व्दारा किया गया था।