विधानसभा चुनाव :- कम मतदान वाले क्षेत्रों में आयोजित किये गये जागरूकता के कार्यक्रम

विधानसभा चुनाव :- कम मतदान वाले क्षेत्रों में आयोजित किये गये जागरूकता के कार्यक्रम
 

जिले के चारों शहरी विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक कर  वोटर टर्न आउट को अधिकतम करने जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा द्वारा आज गुरुवार को उन क्षेत्रों में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये जहाँ पूर्व में हुई निर्वाचनों के दौरान अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था ।         

जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप शाखा द्वारा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व के मतदान केंद्र क्रमांक-183 शीतला माई वार्ड में आमजनों की निर्वाचन में अधिक से अधिक सहभागिता करने के उद्देश्य से शासकीय एकीकृत विद्यालय घमापुर के विद्यार्थियों द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया।

रैली की शुरुआत संस्था प्राचार्य श्रीमती आर नरवरिया द्वारा विद्यार्थियों को संकल्प दिलवाया जाकर प्रारंभ की गई । रैली में शामिल विद्यार्थियों ने "उम्र 18 हो गई पूरी, वोट डालना बहुत जरूरी"  जैसे नारे लगाकर सभी को मतदान का संदेश दिया । रैली ने घमापुर, वीरमानी पेट्रोल पंप, शीतलामाई ,रामकृष्ण आश्रम इत्यादि क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया ।     

विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के मतदान केंद्र क्रमांक 199 एवं 203 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निमित्त मालवीय चौक एवं गोल बाजार के वृहद जन समुदाय के बीच मतदान करने की जोरदार अपील के साथ चंचलबाई पटेल की उत्साही छात्राओं द्वारा  नुक्कड़ नाटक " वोट फॉर स्ट्रांग डेमोक्रेसी " प्रस्तुत किया गया । 

इस दौरान स्वीप समन्वयक प्रमोद श्रीवास्तव, एपीसी राजेश तिवारी, प्राचार्य डॉक्टर वंदना एवं प्राध्यापक श्रेया पाठक, संजुल शर्मा एवं स्वीप सदस्य डॉ. शुभम जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही |        

विधानसभा क्षेत्र जबलपुर कैंट के मतदान केंद्र क्रमांक-166 में संबंधित क्षेत्र की स्वीप सदस्य छाया राज द्वारा घर-घर संपर्क कर जन जागरूकता का संदेश प्रसारित दिया गया ।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम के मतदान केंद्र क्रमांक-148 में स्वीप सदस्य मोनिका लाकड़ा द्वारा संबंधित क्षेत्र में घर-घर जाकर 17 नवंबर होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं से मतदान करने का संकल्प लिया गया ।