जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पूर्ण पारदर्शी रूप से निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं

जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पूर्ण पारदर्शी रूप से निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं
 

 इंदौर जिले में स्वतंत्रनिष्पक्ष और पूर्ण पारदर्शी रूप से निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशोंनिर्वाचन संबंधी नियम और कानून के अनुसार निर्वाचन की सभी गतिविधियां और प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही हैं। सभी राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे आदर्श आचरण संहिता तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों आदि का पूरा पालन करें।

            यह आग्रह आज यहां कलेक्टर कार्यालय संपन्न हुई राजनैतिक दलों की स्थायी समिति तथा अभ्यर्थियों की बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टीसामान्य प्रेक्षकगण श्री आलोक कुमार पाण्डे,  श्री अरविंद पाल सिंह संधूश्री विजय पाल सिंहश्री राकेश कुमार मिश्राश्री अश्विनी कुमार मिश्राश्री अमित खत्रीपुलिस प्रेक्षक श्री संदीप सिंहव्यय प्रेक्षकगण श्री आलोक श्रीवास्तवश्री प्रवीण कतर्कीश्री मेरूगु सुरेशश्री रणविजय कुमार तथा श्री अमित संजय गुरव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अभ्यर्थियों को इंदौर जिले में स्वतंत्रनिष्पक्ष और पूर्ण पारदर्शी रूप से निर्वाचन कराये जाने के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया कि वे आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। बैठक में इसके प्रावधानों के बारे में भी बताया गया। साथ ही मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियममध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियमलोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

जिले में शिकायतों के निवारण के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम तथा विभिन्न अनुमतियां जारी करने के लिये बनायी गई एकल खिड़की की जानकारी भी दी गई। उन्हें होल्कर साइंस कॉलेज में बनाये जाने वाले फैसिलिटेशन सेंटर के बारे में भी बताया गया। जानकरी दी गई कि यहां 8 से 11 नवम्बर तक डाक मतपत्र के माध्यम से निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी मतदान करेंगे। इस दौरान वे अथवा उनको प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।

            अभ्यर्थियों को मतदान तथा मतगणना के लिये की जा रही तैयारियों की जानकारी भी दी गई। प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित किये जाने वाले विज्ञापनों के प्रमाणिकरण के बारे में भी बताया गया। निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये बताया गया कि जिले में व्यय प्रेक्षकसहायक व्यय प्रेक्षकवीडियो निगरानी टीमवीडियो अवलोकन टीमलेखा टीमशिकायत कॉल सेंटरमीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समितिउड़नदस्तेस्थैतिक निगरानी टीमव्यय अनुवीक्षण सेल आदि बनाये गये हैं। अभ्यर्थियों से कहा गया कि वे प्रतिदिन का व्यय लेखा निर्धारित रजिस्टर में संधारित करें। निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गई है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनलजिला पंचायत के सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी भी मौजूद थे।