इंदौर संभाग के दुरस्थ ग्राम पाटी में होगा आज निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 

  संभागायुक्त श्री मालसिंह की पहल पर इंदौर संभाग के दुरस्थ अंचलों में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये विशाल स्वास्थ्य ‍शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में इंदौर संभाग के बड़वानी जिले के दुरस्थ ग्राम पाटी में 25 जनवरी को निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को एक ही जगह पर सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकता के अनुसार दवाईयां भी निशुल्क दी जायेंगी। विभिन्न तरह की जांचे भी शिविर में होंगी।

      संभागायुक्त श्री मालसिंह के निर्देशन में बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा शिविर के लिये व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।  बड़वानी जिले के ग्राम पाटी में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन 25 जनवरी को प्रातः 9 बजे बजे से शाम 4 बजे तक होगा। शिविर में विभिन्न स्थानों के चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे तथा मरीजों एवं स्वास्थ्य शिविर में आने वालों को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधित चिकित्सा परामर्श दिया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि शिविर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जाए। स्वास्थ्य जांच दवाओं का वितरण आदि की व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक प्रबंध किये जाए। बताया गया कि कैंप में आने वाले मरीजों के लिये पंजीयन हेतु 25 काउंटर की व्यवस्था की जायेगी । वहीं रिसेप्शनसैम्पल लेनेजांचदवाई वितरणपेयजलपरामर्श आदि के काउंटर रहेंगे। जानकारी देने हेतु पृथक से व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक जिलेवासियों को इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेइसके लिये पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। इसके लिये स्वास्थ्य विभागमहिला एवं बाल विकास विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागराजस्व विभाग सहित अन्य विभागीय मैदानी अमले को जवाबदारी दी गई है। पाटी में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजो के लिये स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सोनोग्राफी निःशुल्क की जायेगी। साथ ही सिकलसेल एनीमियाएएनसीशिविर में आने वाले मरीजो के लिये मेडिकल बोर्ड की भी व्यवस्था रहेगी। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। शिविर में सभी प्रकार की सेवाऐं पूरी तरह निःशुल्क रहेगी।

      इस शिविर में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कालेज इन्दौर के विशेषज्ञ गेस्ट्रोइन्ट्रोलाजिस्ट डॉ. अतुल शेंडे कार्डियोजाजिस्ट डॉ. प्रदीप कुर्मीअस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक पालदंतरोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज जैननेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा वर्मामेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. यशवंत पंवारशिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शचि जैन तारणनाककानगला रोग विशेषज्ञ डॉ. शैनल कोठारीस्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गायत्री मथुरियाशल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदर्शन ओडियारेडियोलाजिस्ट डॉ. एलिजा कपाड़िया तथा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिका माथुर उपस्थित रहकर मरीजों का इलाज करेंगे। इसी प्रकार निजी मेडिकल कालेज इन्दौर के विशेषज्ञो में चोइथराम नेत्रालय के डॉ. शिवाती साहू एवं युक्ता पटेलइंडेक्स मेडिकल अस्पताल के सर्जन विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज निगम एवं मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. मेहुलगायनेकोलाजिस्ट डॉ. अनिता इनानीवर्मा यूनियन अस्पताल के आर्थोपेडिक्स डॉ. संदीप कुमार मिश्राअरविन्दो अस्पताल के कार्डियोलाजिस्ट डॉ. सौरभ कापडियाकार्डियोलाजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. कुशाग्र टण्डनकेअर सीएचएल अस्पताल के नेफ्रोलाजिस्ट डॉ. श्वेता मोगराडॉ. ऋषभडॉ. दीपक चौहानशैल्बी अस्पताल के कंसल्टेंट आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. संजय रावत उपस्थित होकर अपनी सेवाए निःशुल्क देंगे । इसी प्रकार आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ कुमार जैन तथा होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा एवं नेचुरोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र पुरी उपस्थित होकर अपनी सेवाए देंगे।