आपको मार्केट में ट्रिमर भी कई वैरायटी के मिलते हैं जिससे आपका काम आसान हो जाता है।

आपको मार्केट में ट्रिमर भी कई वैरायटी के मिलते हैं जिससे आपका काम आसान हो जाता है।
 

जिस तरह महिलाएं अपने आप को मेंटेन रखती है उसी तरह पुरुषों को अपनी पर्सनैलिटी मेंटेन रखना काफी पसंद होता है। इसके लिए वो अपने हेयरस्टाइल से लेकर कपड़ों तक पर ध्यान देते हैं। उनके इसी लाइफस्टाइल का एक हिस्सा है बियर्ड और ट्रिमिंग करना। इसके लिए वो ज्यादातर घर पर ही ट्रिमिंग करना पसंद करते हैं। आपको मार्केट में ट्रिमर भी कई वैरायटी के मिलते हैं जिससे आपका काम आसान हो जाता है।

  • Philips Multi Grooming Kit MG7715/65ट्रिमर की मदद से आप बियर्ड को स्टाइल और ट्रिम कर सकते हैं। इसके अलावा ये आपकी बॉडी ट्रिमिंग के लिए भी सही ऑप्शन है। 2घंटे में फुल चार्ज करने के बाद ये 120मिनट तक य़ूज कर सकते हैं।
  • Professional Cordless Rechargeable LED Display Hair Clipper एक कॉर्डलैस ट्रिमर है जो एलईडी डिस्प्ले के साथ दिया जा रहा है। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। मजे की बाद ये है कि इस ट्रिमर में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। एक बार फुल चार्ज के बाद 120मिनट तक नॉन-स्टॉप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • MI Cordless Beard Trimmer 1Cये Fast Speed Trimmer स्टेनलेस स्टील ब्लेड्स के साथ आता है। इसे इस्तेमाल करना तो बहुत ही आसान है क्योकि इसका डिजाइन और ग्रिप काफी अच्छे हैं। इसे आप बियर्ड ही नहीं बल्कि हेयर ट्रिमिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।