फराह खान तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि, तब्बू का बर्थडे फॉर्मल ड्रेस में सेलिब्रेट किया
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तब्बू इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अपनी फिल्मों के अलावा उन्होंने कुछ दिनों पहले यानी 4 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया है। तब्बू ने 4 नवंबर को अपनी जिंदगी के 52 साल पूरे कर लिए है। इस खास मौके पर अभिनेत्री को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अब जन्मदिन के बाद अभिनेत्री तब्बू पार्टी करती नजर आई।
उन्हें यह पार्टी उनकी खास दोस्त शिल्पा शेट्टी और फराह खान के साथ की है। इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जिसे खुद फराह खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है और इसके साथ उन्होंने बताया कि, पहले पार्टी कहां और कब होनी थी। शिल्पा शेट्टी ने तब्बू का बर्थडे अपने रेस्टोरेंट्स बैस्टियन में प्लान किया था। लेकिन अंत में उन्होंने फराह खान के घर पर पयजामा पार्टी की।
फराह खान तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि, तब्बू का बर्थडे फॉर्मल ड्रेस में सेलिब्रेट किया। शिल्पा शेट्टी बैस्टियन के लिए प्रॉमिस करने के लिए और फिर मेरा प्लान बनाने के लिए, थैंक यू। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि तीनों ही नाइट वियर में दिखाई दे रही है। शिल्पा शेट्टी ने तस्वीर पर कमेंट किया।
बता दें कि इससे पहले फराह खान इंस्टाग्राम पर तब्बू को जन्मदिन की बधाई देते हुए 4 तस्वीरें शेयर की थी और इसके साथ लिखा था कि, मेरी जान मेरी मोस्ट टैलेंटेड दोस्त वो भी पिछले 30 साल से। तुम्हें मैं बहुत प्यार करती हूं और लोग कहते कि, बॉलीवुड में दोस्ती नहीं रहती। हैप्पी बर्थडे तब्बू लव यू फॉरएवर। आपको बता दें कि, तब्बू और फराह खान की दोस्ती फिल्म विरासत की शूटिंग के दौरान हुई थी और आज भी दोनों की दोस्ती बरकरार है। तब्बू इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसमे उनकी फिल्म दृश्यम 2 और भोला जैसी फिल्में शामिल हैं।