सपना पटेल का प्रोडक्शन हाउस का शुभारंभ होगा शीघ्र
सपना पटेल का प्रोडक्शन हाउस का शुभारंभ होगा शीघ्र
Oct 2, 2024, 15:13 IST
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - एक्ट्रेस सपना पटेल से फोन पर बताया कि मुंबई में अपना एक नया प्रोडक्शन हाउस " रिया इंटरटेनमेंट ' नाम खोलने जा रही है। प्रोडक्शन को संचालन करने हेतु प्रोड्यूसर अतिक सरकार को नियुक्त किया है। प्रोडक्शन से संबंधित प्रोजेक्ट के लिए राजा बाबू तथा रिया इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के प्रचार प्रसार के लिए गिरजा शंकर अग्रवाल को नियुक्त किया है। एक्ट्रेस सपना पटेल ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि रिया इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से फिल्मों की एडिटिंग , डबिंग, मिक्सिंग, सेंसर के लिए कंप्लीट प्रोजेक्ट तैयार करना, डिस्टिब्यूशन, चैनल के माध्यम से नवोदित कलाकारों का इंटरव्यू टेलीकास्ट करना, एक्टिंग, डांसिंग क्लासेज , पोर्टफोलियो इत्यादि का कार्य किया जाएगा।