राजस्थान की बेटी का भोजपुरिया भौकाल! पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी संग शुभी शर्मा ने मचाया धमाल

राजस्थान की बेटी का भोजपुरिया भौकाल! पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी संग शुभी शर्मा ने मचाया धमाल
 

भोजपुरी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने अपनी शानदार एक्टिंग और बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। हालांकि कई लोग उन्हें बिहार या उत्तर प्रदेश की मानते हैं, लेकिन असल में शुभी राजस्थान की रहने वाली हैं। जयपुर से ताल्लुक रखने वाली शुभी ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी मेहनत और टैलेंट से ऐसी पहचान बनाई है कि लोग उन्हें "भोजपुरी क्वीन" कहने लगे हैं।

शुभी शर्मा ने भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और खेसारीलाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करके कई हिट फिल्में दी हैं। ‘भइया के साली ओढ़निया वाली’, ‘आज के करन अर्जुन’ और ‘छपरा एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में शुभी का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया है। उनकी पहली फिल्म ‘चलनी के चालल दूल्हा’ ने उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड दिलाया और इस फिल्म के बाद शुभी के करियर ने जोरदार उड़ान भरी।

शुभी ने बॉलीवुड में भी कदम रखा और साल 2015 में जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘वेलकम बैक’ में आइटम सॉन्ग ‘मैं बबली हुई तू बंटी’ में अपने धमाकेदार डांस से सबका दिल जीत लिया। उनके इस गाने ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी एक पहचान दी।

इस दिवाली पर शुभी शर्मा अपने परिवार के साथ जयपुर में त्योहार मनाने के लिए पहुंच रही हैं। वो कहती हैं, “दिवाली का असली मजा घर पर ही आता है।” शुभी का ये त्योहार अपने होमटाउन में मनाने का फैसला उनके फैंस के लिए भी खास है। इस दौरान वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ दिवाली की खुशियां शेयर करने वाली हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री में शुभी शर्मा का सफर और उनका ये भोजपुरिया अंदाज राजस्थान की मिट्टी से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए गर्व की बात है। शुभी ने यह साबित कर दिया है कि चाहे भाषा कोई भी हो, अगर टैलेंट और मेहनत है, तो सफलता मिलना तय है।