श्वेता तिवारी ने हमारी बेटी को मुझसे और पूरे परिवार से दूर कर दिया: राजा चौधरी

एक्टर राजा चौधरी ने अपनी पहली पत्नी और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर कटाक्ष किया है। उन पर आरोप लगाए हैं और काफी कुछ कहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने तलाक के बारे में भी खुलकर बात की है। साथ ही शारीरिक शोषण के आरोपों पर भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने श्वेता तिवारी को ‘अनपढ़’ तक कह दिया और कहा कि एक्ट्रेस ने उनकी बेटी को उनसे और पूरे परिवार से दूर कर दिया। जबकि उन्होंने ही बेटी पलक तिवारी की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाया था। उन्होंने ही उसका फ्यूचर प्लान किया था।
राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने पुलिस बुलाई लेकिन आपस में मामला नहीं सुलझाया और अगर भविष्य में उनको मौका मिला तो वह ये सवाल जरूर पूछेंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था। इस दौरान एक्टर से सवाल किया गया कि क्या श्वेता कमाती थीं और वह घर पर रहते थे तो राजा ने जवाब दिया, आप ऐसा कह सकते हैं। वह ज्यादा कमा रही थी और मैं कम कमा रहा था। मैं भी काम कर रहा था लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है। आदमी पूरी जिंदगी कमाता है और जिस दिन औरत कमाती है तो उसे लगता है कि ये उसका पैसा है। एक आदमी ये कभी नहीं कहता कि ये उसका पैसा है। लेकिन औरत का पैसा उसका ही होगा। फिर बातें होंगी कि कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। बराबरी करेंगे। अबे कहां हो बराबरी के लायक?
राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी को ‘अनपढ़’ कहा
राजा चौधरी ने आगे कहा, चार रुपये देखकर तुम्हारी नीयत बदल गई। तुमने पैसे देखे नहीं। बचपन से तुमने गरीबी की जिंदगी जी है। चॉल में रहे हो। अचानक से जब पैसे आए तो दिमाग खराब हो जाता है लोगों का। पढ़ाई लिखाई तुमने की नहीं है। अनपढ़ तुम वैसे हो। झूठी दुनिया जी रहे हो। तो जब आप काम करने लगते हो तो वो इंसान वैसा नहीं रहता है। वो बिजनेसवुमन बन जाता है। मैंने कमाया है और ये मेरा पैसा है। तुमने कमाया क्या? क्या धरती पर तुम अकेले आए थे? मुझे समझ नहीं आता कि कैसे कोई अपने परिवार में ऐसे कह सकता है कि ये मेरा पैसा है। ये हमारा पैसा है लेकिन अगर उसकी सोच ही वहीं तक है तो क्या किया जा सकता है।
श्वेता पर पलक को दूर करने का लगाया आरोप
राजा चौधरी ने इंटरव्यू में बताया कि पलक का जन्म मेरठ में हुआ था। सब श्वेता और बेटी को पसंद करते थे। सब उनसे घुल मिल गए थे लेकिन एक्ट्रेस ने बेटी को पूरे परिवार वालों से दूर कर दिया। उसे डिसकनेक्ट कर दिया जबकि उनकी मां कहती है कि जब पलक से बात हो तो बोल देना दादी को फोन कर ले। राजा ने कहा कि जब पलक उनसे ही बात नहीं करती हैं तो वह कहां से क्या कुछ कहेंगे। उन्होंने दावा किया कि एक्ट्रेस ने पूरे परिवार को हरैस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *